फिरोजाबाद। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक युवक मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। इनके पास से प्रिंटर और लैपटॉप बरामद हुए हैं।
थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर थियेटर वाली गली का है। यहां पर चार युवक लैपटॉप और प्रिंटर लगाकर लोगों को गुमराह कर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनसे पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे सके। बताया जाता है कि उक्त युवक विगत तीन दिन से इस मुहल्ले में आ रहे थे, लोगों से पैसों की ठगी कर रहे थे। पूछताछ में संतोष जनक जवाब न दे पाने पर भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन आरोपियों को पकड़कर राम नगर पुलिस चैकी ले आई जबकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप और प्रिंटर भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। क्षेत्रीय नागरिक देश दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र या सीएससी सेंटर को ही अधिकृत किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh