-कोटला चुंगी से मंगलबाजार हटवाने की मांग को लेकर 13 सितम्बर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल करेगा धरना
फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 13 सितंबर को मंगल बाजार को कोटला चुंगी से हटवाने के लिए धरना प्रदर्शन के संबंध में कोटला चुंगी पीडी जैन मार्केट, डीएवी मार्केट, बौधाश्रम रोड, तिलक नगर में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय दुकानदारों ने कहा है कि मंगल बाजार लगने के कारण हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया।
विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मंगल बाजार को यहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने को प्रशासन से कहा गया। जिससे यहां लगने वाले जाम, कालेज छात्र-छात्राओ को होने वाली परेशानी, जेबकटी, छेड़खानी आदि घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। यदि 13 सितंबर को मंगल बाजार नहीं हटता है तो मंगलवार को डीएवी कालेज के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्षेत्रीय दुकानदारों ने मंगल बाजार यहां से हटाने के लिए पूर्ण सहयोग देने को कहा है। जनसंपर्क में विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचैरी, जिला संयोजक नितिन चैहान, जिला मंत्री दीपक झा, प्रचार प्रमुख कप्तान राठौर, क्षेत्रीय पार्षद पूनम शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका रीना शर्मा, राहुल सविता, पप्पू पुष्कर, उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के पीडी जैन मार्केट अध्यक्ष राजपाल यादव, महामंत्री विकास जैन, संजय जैन, बृजेश शर्मा, विकास पालीवाल, प्रकाश अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री रामबाबू झा, शांति स्वरूप, राकेश शर्मा, सोनवीर सिंह, दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media