-गांधी पार्क में सामाजिक संगठनों ने दिया धरना
फिरोजाबाद। पिछले साढे चार महीने से चल रहे नाले ढाको जागरूकता अभियान रविवार को नाले ढको सत्याग्रह आंदोलन में बदल गया। सुबह 10ः30 बजे नगर के प्रबुद्धजनों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन क्रमिक अनशन पर बैठ गए। सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सोली के नेतृत्व में लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान गांधी पार्क में नाले ढको सत्याग्रह आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ हुआ।
आंदोलन के मार्गदर्शक एससी शर्मा सनातन गांधी, शीलमणि शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने हमें सत्याग्रह आंदोलन करने पर मजबूर किया। सत्याग्रह आंदोलन के संयोजक सतेंद्र जैन उर्फ सोली ने कहा कि जब तक नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाकर नाले ढकवाने का प्रस्ताव बोर्ड में पास नहीं करता तब तक आंदोलन चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य मांगों के साथ ही स्थानीय निवासियों की जो मांगे हैं उसको इस आंदोलन में शामिल किया गया है। जिसका समाधान भी नगर निगम को करना पड़ेगा। कौशल किशोर उपाध्याय, नीता पांडे ने कहा कि पिछले साढ़े चार महीने में नगर आयुक्त, महापौर, नगर विधायक, जिला अधिकारी सब को ज्ञापन देकर गुहार लगाई मगर किसी ने सुनवाई नहीं की। इस अवसर पर मोहित राठौर, प्रेरणा कपूर, रोबिल जैन, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती, योगेश चक्रवर्ती, दिनेश यादव, राधेश्याम कुशवाहा, राकेश कुमार गौतम, प्रदीप तेलिग, सचिन राना, सुशील जाटव, जगत प्रसाद, जग्गू, मुन्नी देवी, प्रीति जैन, अनूप राठौर, गुरुदत्त गोस्वामी, अकील अंसारी, जीनत बेगम, अजय माहेश्वरी, चमन सिंह, हेमलता तिवारी, प्रियंका चक, विमलेश सविता, गीता देवी, शांति देवी, डा. निधि गुप्ता, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media