फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक पूरनमल काशीराम धर्मशाला चंदवार गेट पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम नरेश कटारा ने की तथा संचालन महानगर अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि 17 सितंबर को मथुरा में होने जा रहे विशाल व्यापारी समागम होने जा रहा है, जिसमें जिले के समस्त व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। सम्मेलन में व्यापारियों के सुरक्षा एवं व्यापारियों के उत्पीड़न न हो इसको लेकर एक विशेष कार्यसमिति की योजना बनाई जाएगी। मथुरा के महा सम्मेलन में समूचे प्रदेश के व्यापारी हजारों की संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविकांत गर्ग राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मौजूद रहेंगे। साथ ही स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा ने जिले के कई नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आज देश एवं प्रदेश में बहुत बड़े स्तर से व्यापारियों के हित की बात कर रहा है। अनेकों शिकायतें आने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पहुंच कर उक्त व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराने का कार्य करता है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल टूंडला नगर के नगर अध्यक्ष रामतीर्थ सिंह चक ने कहा व्यापारी वर्ग देश को मजबूती प्रदान करने के लिए हर समय तत्पर रहता है तथा देश पर आने वाले अनेकों संकटों का सामना करने के लिए देश का व्यापारी देश के साथ रहता है। कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी व्यापारियों ने देश की जनता को खाद्य सामग्री से लेकर दवाइयां आदि उपलब्ध कराने का पूरा इंतजाम किया था। शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष विनोद जोनी ने कहा 17 सितंबर को होने वाले महा सम्मेलन में जनपद से दर्जनों वाहनों से व्यापारी मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा जो व्यापारी जाना चाहता हो वह नगर के अध्यक्ष से संपर्क कर सम्मेलन में पदाधिकारियों के साथ एवं अपने वाहनों से पहुंच सकते हैं। बैठक में समर्थ अग्रवाल, गीता भारती, शकील अहमद, शिवदृष्टि रावत, आदित्य जैन, मुकुल गोयल, आदेश सिंह, मनोज कुमार जैन, रामकिशोर, गौरव शर्मा, हेमन्त कुमार, नरेंद्र कुमार, शिव गुप्ता, पंकज कुमार, महावीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media