कमला नेहरू स्कूल में कार्यशाला का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। बालक बालिकाओं के शैक्षिक स्तर के उन्नयन के लिए विभिन्न शैक्षिक दृष्टिकोण अपना कर शिक्षण को रूचिपूर्ण बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा के द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कमला नेहरू चंद्रकुमारी जैन इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य अमित जैन विद्यार्थी की अध्यक्षता में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान संस्था की एजुकेशन कोर्डिनेटर दीक्षा शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए उनको रुचि पूर्ण शिक्षा एवं खेल-खेल में शिक्षा दें, ताकि बिना किसी तनाव के बालक बालिकाओं में शिक्षण के प्रति समझ विकसित हो सके और बच्चा स्कूल आने में घबराए नहीं। कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रुचि पूर्ण शिक्षा एवं खेल-खेल में शिक्षा देने के तरीके समझाए गए। इस अवसर पर सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, महेश चंद्र शर्मा शिकारी, योगेंद्र सिंह यादव, हनुमंत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, कुलदीप, शैलजा, काजल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media