सांती मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते डिप्टी सीएम
जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और किया जायेगा बेहतर-डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेडीकल काॅलेज किया निरीक्षण, जाना मरीजो का हाल
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को दूसरे दिन फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। वहीं मरीजों का कुशलेम पूछा और दवा रजिस्टर को चैक किया। इसके पूर्व ग्राम सांती स्थित प्राचीन शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर धाम में दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीट जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। इसलिए हम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। फिरोजाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस सरकार में गुंडा और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने फिरोजाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यहां पर दवाओं की कमी है, जिन्हें पूरा किया जाएगा। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने ब्रजेश पाठक ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसके बाद गॉव सांती स्थित प्राचीन शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर धाम में दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली हेतु मंगलकामनाएं की। वहीं मेडीकल काॅलेज का निरीक्षण करने के बाद उनका काफिल टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा, दीपक चैधरी, कुलदीप तिवारी, राजेश चैहान, कृष्णकांत शर्मा, रामनरेश कटारा, संतोष शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, विनोद शर्मा प्रधान, लकी गर्ग, श्रीनिवास शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा के अलावा डीएम रवि रंजन, सीडीओ दीक्षा जैन, एसएसपी आशीष तिवारी भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार