किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर

भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) के द्वारा अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल को दिया ज्ञापन

किसानों का कहना है इस वर्ष में वर्षा कम होने के कारण एवं टेबुल से सिंचाई हेतु बिजली प्राप्त ना मिलने के कारण फसल सूख रही है

किसान हित में संपूर्ण जनपद फिरोजाबाद में सिंचाई हेतु टेबल के लिए विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराने की व्यवस्था की जाए

जसराना व ग्रामीण क्षेत्र में जले एवं जर्जर केवल को हटाकर नई केवल लगाई जाए

समस्त फिटरो पर तैनात लाइनमैनो व अवर अभियंताओ द्वारा

उपभोक्ताओं से की जा रही है अवैध वसूली रोकी जाए

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने रखी अपनी समस्याएं

कस्बा फारिया अवागढ़ मार्ग पर विद्युत पोल लगे हुए थे
लेकिन हादसे के कारण गिरे हुए हैं उनको बदलवाकर विद्युत केबल के माध्यम से सप्लाई चालू कराई जाए

तहसील जसराना क्षेत्र के पाड़म फिटर में विद्युत सप्लाई की मशीनों का काफी समय से खराब पड़ी हुई है तत्काल बदलकर विद्युत सप्लाई चालू कराई जाए

विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे के लिए व सिंचाई हेतु टेबुल के लिए14 घंटे निविध रूप से कराई जाए

भारतीय किसान यूनियन सावित्री के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह टाइगर के नेतृत्व में इस समस्याओं का निस्तारण कराने को कहा

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव विजेंद्र सिंह का कहना है अगर यह हमारी मांगे नहीं पूरी की गई तो आने वाले समय में हम सभी मिलकर जन आंदोलन करेंगे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार