आसफाबाद सर्राफा मार्केट व्यापारियों का नगर विधायक ने कराया धरना समाप्त, फुटओवरब्रिज बनने तक खुलवाया पुराना रास्ता

बताया-व्यापारियों की मांगे जायज, पुल से आने जाने में लग जाता लम्बा चक्कर

बोले-दोनों तरफ लाखों की आबादी, व्यापार भी हो रहा था प्रभावित, कराया गया है निदान

फिरोजाबाद-शहर के थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद सर्राफा मार्केट
व्यापारियों ने रेलवे फाटक के पास रेलवे पुरानी क्रासिंग का रास्ता बंद
कराने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया, और कहा हमारा व्यापार इस तरह से चौपट हो जायेगा, नगर विधायक मनीष असीजा को जानकारी होते ही उन्होंने व्यापारियों की समस्या को जायज ठहराते हुये रास्ता खुलवाते हुये नारियल फोड़वा कर शुभारंभ कराया, बताया जल्द ही फुट ओवरब्रिज पैदल चलने वालों के
लिये बनवाया जायेगा। फल खिलाकर व्यापारियों का धरना समाप्त कराया।
इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि आसफाबाद के आरओबी दिल्ली हावड़ा मार्ग पर इसका आरओबी तो बन गया, दोनों तरफ
लाखों की आबादी है सैकड़ों दुकानें हैं जानकारी मिली कि रेलवे जो नीचे का
पुराना क्रासिंग है उसे रेलवे बंद कर रही है। दुकानदारों ने दुकानें बंद
कर दीं और धरने पर बैठ गये, मैंने यहां आकर इन्हें समझाया, संबंधित सभी
अधिकारी भी आयें। हम लोग फुट ओवरब्रिज पैदल चलने वाले के लिये बनवाने के लिये कल से कार्य शुरू हो जायेगा, आज इसे खुलवा दिया गया। बताया कि ये बात समझने की है दोनों तरफ लाखों की आबादी है इस लाइन के इधर वाला व्यक्ति पहले उधर जायेगा पुल से फिर उधर से जायेगा, काफी लम्बी चक्कर पड़ जायेगा, दुकानदारों के लिये परेशानी की बात है उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात की है और कहा कि जब तक फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार नहीं होता तब तक इसे बंद नहीं होंने देंगे। रेलवे अधिकारियों ने भी समस्या को समझा और आश्वासन दिया जनता की समस्या को देखकर पहले समाधान निकालेंगे। वहीं फल खिलाकर धरना समाप्त कराया और नारियल फोड़वा कर फिलहाल फुट ओवरब्रिज बनने
तक रास्ते को खुलवा दिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार