रेलवे फाटक बंद होने की घोषणा से परेशान दुकानदारों ने धरना किया शुरू
-नगर विधायक के हस्तक्षेप के बाद निकला समस्या का हल, ओवरब्रिज बनने के बाद होगा बंद
फिरोजाबाद। आसाबाद रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने की घोषणा के बाद करीब 200 दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने व्यापार बंद कर सड़क पर डेरा जमा लिया है। दुकानदार वहां अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक मनीष असीजा दुकानदारों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और दुकानदारों की समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया। उसके बाद दुकानदारों का धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया गया।
आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे ने 10 सितंबर से बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर के करीब 200 दुकानदारों ने एकत्रित होकर इसका विरोध शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि फाटक बंद होने की वजह से लोगों को करीब दो किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा। साथ ही व्यापार पूरी तरह ठप हो जाएगा। जब तक ओवरब्रिज बनकर तैयार न हो जाए तब तक फलव क्रॉसिंग को बंद न किया जाए। व्यापारियों के धरना प्रदर्शन पर जाने की सूचना पर शहर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों की समस्याओं को सुना और सेतु निगम के प्रबंधक डीके यादव, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर समेत स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना। बाद में तय हुआ कि जब तक ओवर ब्रिज बनकर तैयार नहीं हो जाता, जब तक रेलवे क्रॉसिंग को बंद नहीं किया जाएगा। विधायक के इस प्रयास की सभी ने तहेदिल से सराहना की है। इस दौरान नारियल तोड़कर ओवरब्रिज के लिए शुभारंभ किया गया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर नाथूराम मुनीम, मनोज गुप्ता, राजेश, प्रमोद राजपूत, गंगा प्रसाद, बंटू, अनुज, मुन्नालाल, राम लखन, बंटू यादव, अनुज यादव, सुनील यादव, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार