सामाजिक समरसता गतिविधि के अंतर्गत मातृ शक्ति सम्मेलन कल
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर विभाग द्वारा सामाजिक समरसता गतिविधि के अंतर्गत मातृ शक्ति सम्मेलन 11 सितम्बर दिन रविवार को शाम साढ़े तीन बजे डिवाइन काॅन्वेंट स्कूल सुहाग नगर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि डा. सुषमा गौडियाल सदस्या प्रांत टौली सामाजिक समरसता ब्रजप्रांत मौजूद रहेंगी।
विभाग समरस्ता प्रमुख अम्बेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका डा. निधि शर्मा ने संयुक्त रूप से संघ कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हमारे देश में सभी विविधताओं में सबसे अधिक चर्चा जातिगत व्यवस्था की होती है। जाति भेदभाव के कारण सामाजिक समस्याएं पैदा होती है और यह समस्या क्षमता को जन्म देती हैं। जिसके कारण संघर्ष होता है। इसलिए हम सभी को संगठित होकर समाज में जातिवाद को दूर करना होगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक समरसता गतिविधि द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन 11 सितंबर दिन रविवार को दोपहर डिवाइन कान्वेंट स्कूल सुहाग नगर में आयोजित किया गया है। साथ ही कहा कि समाज में महिलाओं को पचास प्रतिशत योगदान है। महिला ही समाज को जागरूक कर जातिवाद के भेंद समाप्त कर सकती है। वार्ता के दौरान डा. माधवी सिंह मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh