बढ़ती जा रहीं मिट्टी के तेल की डिब्बियों में आग लगने की घटनायें

अलग अलग दो घटनाओं में दो लोगों व एक महिला सहित तीन झुलसे

सवाल आखिर क्या है कारण-चर्चायें कहीं वाकई मिलावट तो नहीं तेल में

फिरोजाबाद-शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से मिट्टी
के तेल की डिब्बी में आग लगने की घटनायें बढ़ती जा रही हैं, अलग-अलग दो घटनाओं में दो लोग सहित एक महिला झुलस चुकी हैं, सवाल है आखिर क्यों ऐसा हो रहा है चर्चायें हैं कहीं तेल में कोई मिलावट तो नहीं?
पहली घटना मंगलवार को थाना रामगढ क्षेत्र रैपुरा निवासी जितेंद्र
पुत्र श्यामलाल और भगवान सिंह पुत्र चंदन सिंह थाना उत्तर क्षेत्र दुर्गा नगर में चूड़ी जुड़ाई का कार्य कर रहे थे जैसे ही मिट्टी के तेल की डिब्बी को जलाया, तभी डिब्बी में आग लग गई। जिससे दोनों लोग झुलस गये, दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। दूसरी घटना में बुधवार शाम थाना दक्षिण क्षेत्र नई बस्ती राठौर वाली गली निवासी 28 वर्षीय नीतू कुमारी पत्नी गौतम शंखवार जुडाई करते समय डिब्बी में मिट्टी का तेल डालते समय आग लग जाने से गंभीर झुलस गई, उपचार को जिला अस्पताल के
सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उपचार कराया गया। खुद महिला का भी कहना था जुडाई करते समय मिट्टी के तेल की डिब्बी में तेल पलटते समय आग लग जाने से झुलस गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh