शिकोहाबाद। नगर के ग्राम डाहिनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा साक्षरता दिवस के अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के अर्तगत ग्राम डाहिनी मे एक साक्षरता रैली निकाली गयी।
साक्षरता रैली का शुभारम्भ प्रधानाध्यापिका मिथलेश कुमारी यादव ने किया। रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर ग्राम डाहिनी का भ्रमण करत हुये विद्यालय में पुनः आकर सम्पन्न हुई। रैली मे छात्र-छात्रायें हाथों मे श्लोगन लिखी तख्तिया लेकर कतार मे चल रहे थे। शिक्षा के बारे मे घर-घर पर रुक कर महिला-पुरुषो को जगरूक कर रहे थे। बच्चों के साथ मे विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकांये साथ चल रहे थें।
About Author
Post Views: 271