आईवी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड का इंट्रोडक्टरी कोर्स का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद। आज आईवी इंटरनेशनल स्कूल में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड का इंट्रोडक्टरी कोर्स का शुभारंभ किया।
गुरूवार को आईवी इंटरनेशन स्कूल में जिला मुख्यायुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला सचिव डा. सहदेव सिंह चैहान एवं जिला संगठन आयुक्त आनंद बाबू के निर्देशन में नटखट ओपन यूनिट प्रभारी मनीष कुमार स्काउट मास्टर, शिवम कुमार द्वारा स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्या नंदिनी यादव के सानिध्य में में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड का इंट्रोडक्टरी कोर्स आयोजित किया गया। जिसमें 120 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस में विभिन्न क्रियाकलाप स्काउट प्रार्थना, झंडागीत, नियम, प्रतिज्ञा, सैल्यूट, बाया हाथ मिलाना, प्राथमिक सहायता, सीटी के संकेत, ध्वज शिष्टाचार, कैंप फायर आदि कराया गया। छात्र-छात्राएं काफी उत्सुक देखें। जिसमें विद्यालय से रजत पचैरी, सपना भटनागर, नीरज कुमार आदि अध्यापक गण सम्मिलित हुए।