फिरोजाबाद। यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय नगला मदना जसराना में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। साथ ही अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. रामकैलाश यादव सदस्य एनसीडीसी एवं विशिष्ट अतिथि अवनीश गुप्ता चेयरमैन जसराना, राजकुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसराना, यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा, भगवान दास शंखवार ने संयुक्त रूप से माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। चेयरमैन जसराना ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करंे। जिससे इस धरा को हरा भरा बनाया जा सके। यूटा जिलाध्यक्ष ने कहा बच्चे पढ़ लिखकर अपने परिवार के साथ देश का नाम भी दुनिया में रोशन करते है। बस लगन के साथ पढ़ने की आवश्यकता है। अतिथियों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गई। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष जसराना पंकज यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश राजपूत जिला महामंत्री यूटा ने किया। कार्यक्रम में राजमोहन श्रोत्रिय ब्लॉक उपाध्यक्ष यूटा, वेदराम (ग्राम प्रधान) और विद्यालय का समस्त स्टाफ के साथ अभिभावक उपस्थित रहे।