शिकोहाबाद। जनपद न्यायालय मैनपुरी के बार एसोशिएशन के अधिवक्ता आंदोलित है। मैनपुरी बार एसोशिएशन के समर्थन में बुधवार को रेवेन्यू बार एसोशियेशन शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं की बैठक ब्रजेश चंद्र यादव अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राहुल यादव सीनियर एडवोकेट ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बार मैनपुरी बार एसोशिएशन की भ्रष्टाचार पर लडाई में उनका समर्थन करती है। भ्रष्टाचार का हमारी बार हर स्तर पर विरोध करेगी। भ्रष्टाचार का कोई भी रुप हो उसको अधिवक्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक के उपरांत राहुल यादव के नेतृत्व में नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया। इस मौके पर ब्रजेश चंद्र यादव, कृष्ण औतार यादव, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, उम्मेद बाबू, सर्वेश सिंह, के.पी. सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अमन यादव, रवीन्द्र राजपूत, अनिल शर्मा, पंकज बघेल, रंजीव, संजीव यादव, राजेश, रक्षपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh