फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. संध्या द्विवेदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा की। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में नैतिक मूल्यों को विकसित करना है।
इस अवसर पर पूर्व कार्यवाहक प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी सफल राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए छात्राओं में स्वावलंबी बनाने और उन्हें सही व गलत फैसलों पर स्वयं निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित करनी होगी। इन्हीं शब्दों के साथ आगंतुक अतिथि एवं सभागार में उपस्थित शिक्षक समुदाय तथा छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डा. माधवी सिंह ने किया। इस दौरान डा. छाया वाजपेई, डा. अंजु गोयल, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. निधि गुप्ता, डा. शिप्रा सिंह, डा. श्वेता राॅय, डा. पूजा सिंह, नीतू सिंह, आराधना अग्रवाल, शब्बीर उमर, सौरभ शर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh