फिरोजाबाद। शहर के रोशन गंज स्थित एक रेडीमेड़ कपड़े के गोदाम में मंगलवार देर रात्रि अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आस पास के लोगों ने शोरूम मालिक को जानकाररी दी। पीड़ित ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी हद तक सामान जलकर राख हो चुका था। शोरूम मालिक के मुताबिक आग में उनका करीब 20 लाख रुपये का सामान जल गया है।
लोहिया नगर निवासी अंशुल गुप्ता की थाना उत्तर के रोशन गंज पुलिया के समीप स्थित मानसी होजरी के नाम से रेडीमेड़ का गोदाम है। मंगलवार देर रात्रि जब सभी लोग सोये हुए थे, गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। आस-पास के लोगों ने धुआं निकलते देखा तो गोदाम स्वामी को सूचना दी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयासों के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी हद तक सामान जलकर राख हो चुका था। बुधवार सुबह गोदाम पर पहुंचे अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके गोदाम में करीब 30 लाख रुपये का सामान भरा हुआ था, आग लगने की वजह से उनके गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की घटना के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh