फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की जा रही है। जिसको लेकर देश की जनता में बहुत उत्साह है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करके हम सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी लोग मिलजुल कर आपसी वैमनस्यता को भूलकर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग दें। जिस प्रकार से केंद्र की सरकार आपस में लोगों को बांटने का काम कर रही है और हमारा देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है उससे निजात पाने के लिए सभी लोगों को इस भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करना है। और किसी न किसी रूप से इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव एड., जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, खजांची दिवाकर, प्रतीक चतुर्वेदी, प्रतीक यादव, राम कुमार रावत, विपिन चैहान, रोहित यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh