-बैठक में उदित गर्ग, अमन बंसल व वरदान बंसल को बनाया गया शोभायात्रा का संयोजक
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला न. एक पर सम्पन्न हुई। बैठक में महाराज अग्रसैन का जन्मोत्सव मनाने को को लेकर चर्चा की गई।
अग्रवाल सभा व अग्रवाल धर्मशाला समिति के संरक्षक मोरमुकुट बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शोभायात्रा निकालने के लिए उदित गर्ग, अमन बंसल व वरदान बंसल को संयोजक नियुक्त किया गया। शोभायात्रा संयोजक ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जन्मोत्सव 21 से लेकर 28 सितम्बर तक मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 26 सितम्बर को अग्रसैन महाराज की विशाल शोभायात्रा रसूलपुर स्थित राजा पैलेस से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग चार दर्जन झांकिया रहेंगी। पूरे शोभायात्रा मार्ग को आकर्षण विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। 28 सितम्बर को सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में जानकी प्रसाद गर्ग, मनोज बंसल, अजय बंसल, डा. जीके अग्रवाल, बृजेश्वर प्रसाद बंसल, राजेश अग्रवाल, मनोज गोयल, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, शुभम गोयल, हरीबाबू बंसल, भारतेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh