पूर्व विधायक अजीम भाई ने बसपा नेताओं संग दिया नगर निगम में ज्ञापन

कहा-कारखानों पर अभी टैक्स लगाने का अधिकार नहीं, फिर भी लगा रहे

बताया 13 ग्राम सभाओं में नहीं हुआ कोई विकास पर वहां भी वसूलना चाहते टैक्स,

फिरोजाबाद-नगर निगम फिरोजाबाद में पूर्व विधायक अजीम भाई ने नगर निगम में ज्ञापन देते हुये अवगत कराया कि नगर निगम गैर कानूनी तरीके से लोगों पर टैक्स लगा रही है एक प्राइवेट कम्पनी को धोखा देकर टैक्स लगा रही है। जो कारखाने हैं उन पर टैक्स लगाने का कार्य नगर निगम कर रहा है जबकि जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों का कहना है अभी तक औद्योगिक आस्थान को नगर निगम मे ट्रांसफर नहीं किया गया है जिला उद्योग केंद्र की प्रोपर्टी है उस पर भी नगर निगम नाजायज तरीके से टैक्स वसूल करना चाहता है। 13 ग्राम सभाये है वहां गरीब लोग रहते हैं कोई विकास नहीं हुआ, सड़कंे नहीं बनी, लाइट खरंजे नहीं है वहां पर भी नगर निगम टैक्स वसूलना चाहता है किसी भी क्षेत्र में जब तक सुविधायें नहीं देंगे टैक्स नहीं वसूल सकते ऐसा नियम
है। कारखानों के उद्योगपति इसी कारण कारखाने बंद करने के मूड में है। फिरोजाबाद के कांच उद्योग से पूरा शहर बंधा है अगर ऐसी कगार पर आया तो पूरा फिरोजाबाद चैपट हो जायेगा। इसीलिये बसपा कोर्डिनेटर डा. ज्ञान सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी सालिग सिंह के नेतृत्व में अपनी बात कहने आये हैं नगर निगम कोई गैरकानूनी कार्य न करे जिससे बसपा को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़े।

About Author

Join us Our Social Media