वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 293/22 धारा 498ए/302/201 भादवि व ¾ द0प्र0 अधि0 मे वाछिंत अभियुक्त अवनीश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम निहालपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद को अरमराजट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद दुपट्टा रंग फिरोजी, बाजरा के खेत से बरामद किया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण-
अभियुक्त ने बताया कि मै, ट्रक ड्राइवर हूँ मेरा अधिकतर बाहर आना जाना रहता है । मेरी पत्नी विनीता अपनी मर्जी से काम करती थी बिना बताये जहाँ मन करता था चली जाती थी मैं उसके बारे मे उल्टी सीधी बातें सुनता था । उसे काफी समझाया लेकिन उसमे कोई सुधार नही हुआ । दिनांक 25.08.2022 को मै गाडी लेकर दिल्ली गया था विनीता ने मुझसे फोन कर कहा था कि उसे पैसों की जरूरत है । मैने उसे घर बुलाया तथा काफी समझाया पर वो नहीं मानी और उसने कहा कि मै अपने हिसाब से काम करूंगी । तब मैने अपने भाइयों से सलाह-मशवरा कर उसके दुपट्टे से गला घोंट दिया तथा शव को अपने खेत मे ले जाकर जला दिया था और हम फरार हो गये ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1. अवनीश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम निहालपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 293/22 धारा 498ए/302/201 भादवि व ¾ द0प्र0 अधि0 थाना मक्खऩपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 133 मानपाल सिंह थाना मक्खऩपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 523 धर्मवीर सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1375 विजय कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1362 भूपेन्द्र सिंह थाना मक्खऩपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh