वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वारँटी / वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित 04 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत हैः-
1. एसटी नं0 574/12 सम्बन्धित धारा 323/325/504 भादवि बनाम महेन्द्रपाल पुत्र विधाराम निवासी दरिगापुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद।
2. एसटी नं0-1597/18 धारा 147/148/149/323/504/506/452 भादवि बनाम राजपाल पुत्र सुघर सिंह निवासी ग्राम वनवीरपुर कुढी (ककरारा ) थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
3.एसटी नं0 1254/12. सम्बन्धित धारा .323/324/504/506 भादवि. शिवप्रताप पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम श्योमई थाना खैरगढ फिरोजाबाद।
4. एसटी नं0- 1832 /12 धारा 323/324/452/504/506 भादवि धर्मेन्द्र पुत्र रनवीर सिंह यादव निवासी ग्राम जरौली थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. महेन्द्रपाल पुत्र विधाराम निवासी दरिगापुर थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2. राजपाल पुत्र सुघर सिंह निवासी ग्राम वनवीरपुर कुढी (ककरारा ) थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
3. शिवप्रताप पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम श्योमई थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4. धर्मेन्द्र पुत्र रनवीर सिंह यादव निवासी ग्राम जरौली थाना खैरगढ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री अनुरुद्ध प्रताप सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सुल्तान सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री इंदल सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 1496 आकाश अहलावत थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
6. का0 443 सुनील कुमार थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh