फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति वैज्ञानिक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रेनू वर्मा एवं मंचासीन अतिथियों के कर कमलों द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम छात्राओं ने महाविद्यालय के सभी शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर सस्वर गुरु वंदना कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षक के प्रति अपनी निष्ठा, लगन एवं कर्तव्यों को निभाते हुए उनके भावी जीवन में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में महिला समाज कल्याण अधिकारी अनम ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्राओं को उन्नति पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। वहीं नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. निधि गुप्ता व संचालन साक्षी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डा. विनीता गुप्ता, डा. विनीता यादव, डा. प्रेमलता, डा. छाया बाजपेई, डा. रूमा चटर्जी, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. संध्या चतुर्वेदी, डा. अंजु गोयल, डा. नम्रता त्रिपाठी, सौरभ शर्मा, ऋषिकुमार, प्रगति दुबे सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।