सिरसागंज। सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन ने अपने कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के के अवसर पर एम. डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन को शिक्षा एवं समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने के लिए पीत पट्टिका पहनाकर सम्मानित करते हुए शिक्षा उन्नायक की उपाधि से विभूषित किया।
डॉ चन्द्रसेन जादौन ने बताया कि अश्वनी कुमार जैन द्वारा विगत वर्षो की भाँति इस सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रस्तावित नवप्रवर्तन एवं विज्ञान के लोकप्रियकरण संचार कार्यक्रम जन जागरूकता के साथ सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित हुए हैं। इनके द्वारा विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य अत्यंत उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। नवाचार के कार्यक्रमों की प्रदर्शनी, आजादी के अमृत महोत्सव, अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ कोविड-19 के परिपेक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम में इनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। इनके द्वारा विद्यालय में शिक्षण एवं कक्षा प्रबंधन के साथ जनपद में हर घर तिरंगा अभियान में सराहनीय कार्य किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh