शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। सी.एल.जैन महाविद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं मानसी वर्मा, आरती यादव तथा निधि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रा तुलसी, ज्योति तथा मानसी वर्मा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर जैन, अतिथि डा. अनिल कुमार यादव तथा संभव प्रकाश जैन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्मदिवस पर याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. वैभव जैन को समस्त शिक्षकों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डा. अनिल यादव ने समस्त आयोजकों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों में डा. के.सी. गुप्ता, डा. वी.के. जैन, डा. ओ.पी. मिश्रा, डा. डीएन गुप्ता, डा. एन.पी. सिंह, डा. ए.सी. जैन, डा.एस.सी. सिंह के अलावा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा श्रृष्टि एवं नंदिता द्वारा किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh