मून होटल में मिलीं कई खामियां, सख्त दी गई हिदायत, सुधार न होने पर करेंगे कार्यवाही

अन्य स्थानों पर भी फायर सेफटी प्लान को लेकर किया निरीक्षण, देखीं कमियां

फिरोजाबाद-आज फिरोजाबाद शहर में मैनपुरी के चीफ फायर आॅफिसर यदुनाथ ने कई जगह निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्थानों पर कुछ खामियां मिलीं जिसको लेकर उचित कार्यवाही की बात कही। निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुये चीफ फायर आफिसर यदुनाथ ने बताया कि उनके द्वारा मून हाॅटल का निरीक्षण किया जिसमें आनर के असिस्टेंट का कहना था कि फायर की टीम रहती है अभी वह कहीं चली गई है इसको लेकर इन्हें सख्त हिदायत दी गई है, बताया कि फायर प्लान देखा जिससे भी
कार्य कराया वह अनट्रेंड लोग रहे होंगे, सरकार की मंशा स्पष्ट है आप जो
भी काम चला रहे हैं फायर सेफटी का पालन करना होगा, किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते, इनको एक सप्ताह का समय दिया जायेगा, जो भी कार्यवाही होगी वह की जायेगी। बताया वहीं डा. बीना जैन के यहां आग बुझाने के यंत्र सही नहीं थे आगे वरदान हास्पीटल में निरीक्षण की बात कही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh