फिरोजाबाद। लूट और गैंगस्टर समेत 15 मुकदमे वाला अपराधी मां और ग्रामीणों को साथ लेकर थाना बसई मोहम्मदपुर में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। उसने गले में तख्ती डाल रखी थी, जिस पर लिखा था कि मैं धर्मेंद्र आत्मसमर्पण करने आया हूं। अब कभी अपराध नहीं करूंगा।
बसई मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के डर से बदमाश धर्मेन्द्र निवासी बिलहना बसई मोहम्मदपुर ने सोमवार दोपहर गले में तख्ती डालकर थाने पर आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। इंस्पेक्टर बसई मोहम्मदपुर विजय कुमार ने बताया कि बदमाश धर्मेन्द्र सक्रिय बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत 15 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। रविवार शाम को पुलिस उसके घर पर पहुंची थी। वह घर पर नहीं मिला था। सोमवार को वह गले में तख्ती डाल कर थाने पर समर्पण करने पहुंचा। इस मौके पर उसके साथ उसकी करीब 50 वर्षीय मां समेत एक दर्जन ग्रामीण थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसने कभी अपराध न करने की शपथ लेते हुए कहा कि जब भी पुलिस उसे थाने पर बुलाएगी, वह पुलिस की मदद के लिए उपस्थित हो जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh