फिरोजाबाद। नवजीवन सोसायटी के बैनर तले रक्तदान शिविर ग्लोबल चैरिटी वर्ल्ड ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान द्वारा हेलमेट का वितरण भी किया गया।
संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि जिले व आसपास के अनगिनत ग्रामीण व शहरी थैलेसीमिया से जूझ रहे हैं। बच्चों को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क ब्लड की सुविधा विभिन्न ब्लड बैंको के माध्यम से दिलाई जा रही है। उन्हें ब्लड चढ़वाने की सुविधा भी प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। साथ ही कहा कि थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने 150 से ज्यादा यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। इसके अलावा अन्य मरीजो को भी ब्लड की आवश्यकता है। इस समस्या से उबरने के लिए निरंतर रक्तदान शिविरों के आयोजन और रक्तदान जागरूकता कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है। शहर में आये दिन एक्सीडेंट की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है। इन दोनों समस्याओं को देखते हुए संस्था द्वारा रक्तदान शिविरि आयोजित किये जा रहा है। इस दौरान संस्था द्वारा युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने व हेलमेट प्रदान कर उन्हें सुरक्षित गाड़ी चलाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान दीपक कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल, दीपक कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, अमित अग्रवाल, मुकेश निषाद, निर्मल कुमार, ओमकार वर्मा, धीरज, मुकेश वर्मा, पिंकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।