फिरोजाबाद। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रजनी यादव ने कहा कि छात्रों को देशहित में निर्माण करना शिक्षिकाओं को मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षिका को छात्रों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करते हुए उन्हें संस्कार प्रदान करें। डा. साधना उपाध्याय ने कहा कि शिक्षिका का कार्य छात्रों की प्रतिभाओं एवं क्षमताओं की पहिचान कर उन्हें बाहर निकालना है। महानगर कार्यवाहिका विभूति वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बैद्विक प्रमुख सावित्री यादव ने किया। इस दौरान ममता गुप्ता, पूनम गुप्ता के अलावा शिक्षिकाऐं एवं राष्ट्र सेविका समिमि की बहिनें मौजूद रही।
About Author
Post Views: 213