फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक डा.मयंक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व सुखरानी भटनागर के चित्र पर सी.ई.ओ विख्यात भटनागर व दीपाली भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम आगाज छात्रों ने देवा हो देवा गणेश वंदना से किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरु का स्थान सबसे ऊपर बताते हुए कहा गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए। उसके बाद छात्रों ने “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः” श्लोक पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक के जीवन में संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत करते हुए कहा गुरु ही हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। अंत में प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर व प्रबंधक मयंक भटनागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरह बनने का प्रयास करना चाहिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh