दबरई स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे, पशुओं में लंपी वायरस को लेकर भी जागरूक करने की कही बात
कहा-बिजली के संकट से सूख रहीं किसानों की फसलें, इसका भी करायें समाधान
फिरोजाबाद-भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर दबरई स्थित डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया। साथ
ही किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान कराने की बात कही। बताया गया कि ये ज्ञापन किसानों की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर दिया गया। बताया क्षेत्र में बिजली का संकट है सिंचाई के लिये किसान परेशान हैं
पूर्व में जो कनेक्शन काट दिये गये हैं अधिकारियों द्वारा जोड़े नहीं जा रहे हैं इसके अलावा फसल सूख रही हैं। जो लंपी वायरस आया है भैंस, गाय व अन्य पशुओं में तो उसके लिये पूरे फिरोजाबाद को एलर्ट में डाल दिया जाये ताकि ये बीमारी फैलने से रोकी जा सके।
About Author
Post Views: 260