थाना बसई मौ0पुर क्षेत्र के कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र ने पुलिस के डर से गले में तख्ती डालकर थाना बसई मौ0पुर पर किया आत्मसमर्पण ।
• अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों पर दर्ज हैं लूट, गैंगस्टर एक्ट के करीब 15 मुकदमे ।
• अभियुक्त धर्मेन्द्र गले में तख्ती डालकर पहुँचा थाने ।
• तख्ती पर लिखा था मैं, धर्मेन्द्र आत्मसमर्पण करने आया हूँ ।
• अभियुक्त अपनी माँ व गाँव के अन्य लोगों के साथ पहुँचा थाने ।
• अभियुक्त धर्मेन्द्र ने ली शपथ कि अब कभी नहीं करेगा अपराध ।
• साथ ही कहा जब भी पुलिस थाने पर बुलायेगी मैं आऊँगा एवं पुलिस की मदद करुंगा ।
About Author
Post Views: 310