सिरसागंज। अराव रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मूल्यनिष्ठ समाज के लिए आध्यात्मिकता की ओर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
संचालिका बीके गीतांजलि दीदी ने कहा कि हमें अपने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक को मानवीय मूल्यों को भी महत्व देना चाहिए। साथ कहा कि जब हम परमात्मा से अपना संबंध जुड़ेंगे, तो हमारे जीवन में सकारात्मकता आएगी और जीवन सुख में बनेगा। एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने कहा कि जीवन में गुरु का दर्जा बहुत ऊंचा होता है। गुरु का सम्मान करना चाहिए और गुरु को भी अपने शिक्षकों के प्रति सकारात्मक होना चाहिए। उन्हें जीवन में आत्मक बनने की प्रेरणा देना चाहिए एवं मूल्यनिष्ठ समाज के लिए अध्यात्म का होना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि राम शरण शिक्षा निकेतन सिरसागंज की निदेशक गरिमा आर्य ने कहा कि हमारे हाथों में विद्यार्थी नहीं बल्कि हमारे देश का भविष्य भी है। हमें अपने ही विद्यार्थियों को सकारात्मक रास्ता दिखाना चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके शशि दीदी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों व प्रोफेसर ने प्रतिभाग किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh