-बैठक में व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकालने को लेकर किया मंथन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक राकेश गुप्ता संयुक्त महामंत्री के आवास सुहाग नगर में सम्पन्न हुई। जिसमें खाद्य विभाग को घेरने को लेकर रणनीति बनाई गई।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खाद्य विभाग द्वारा फ्रूट सेंपलिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाना बंद नहीं हुआ है। व्यापारियों से सैंपल व फूड लाइसेंस के नाम पर हजारों रुपए की सुविधा शुल्क लिया जाता है। तथा लाइसेंस का नवीनीकरण के नाम पर ही ऑनलाइन आवेदन के बाद भी हजारों रुपए लेकर लाइसेंस का नवीनीकरण किया जा रहा है। व्यापार मंडल के द्वारा अपर जिलाधिकारी को एक अगस्त को लिखित में ज्ञापन देकर खाद्य सुरक्षा विभाग की जा रही अनियमितताओं को अवगत कराते हुए उन्हें रोकने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया। व्यापार मंडल अतिशीघ्र खाद्य सुरक्षा विभाग के खिलाफ एक विशाल पदयात्रा बौहरान गली राधाकृष्ण मंदिर चैराहा से सुभाष तिराहे निकालेगा। तथा व्यापारियों की समस्या के सम्बंध में एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जाएगा।
युवा नगर अध्यक्ष सुफियान कुरैशी ने कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पॉलिथीन पर रोक लगा दी गई है। लेकिन बड़ेे स्टॉकिस्ट एवं मैन्यूफैक्चिरिंग पर रोक ना लगने के कारण छोटे व मझोले व्यापारियों को नगर निगम के द्वारा प्लास्टिक की पॉलीथिन के नाम पर चालान किया जा रहा है। व्यापार मंडल उसका पुरजोर विरोध करेगा। बैठक का संचालन ओम प्रकाश राठौड़ महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया। इस दौरान प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा, रमाशंकर यादव दादा, दिनेश यादव, अनिल गुप्ता, सुभाष यादव, परसराम लालवानी, शमशुल सिद्दीकी, मनोज कटारिया, अर्जुन उपाध्याय, पंकज यादव, दुष्यंत यादव, मनोज शर्मा, अजय वर्मा, मनोज कुमार राणा, सुनील कुमार सिंह, राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh