सुहागनगरी में बृषभान दुलारी राधा जी का मनाया जन्मोत्सव
-शहर के मंदिरों में सजाया गया भव्य फूल बंगला, दर्शन को उमडा भक्तो का सैलाब
फिरोजाबाद। रविवार को राधा अष्टमी के अवसर पर बृषभान दुलारी राधा की जन्मोत्सव शहर के प्रमुख मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल मंदिरों में राधा जी पंचामृत से अभिषेक कर भव्य श्रंगार किया गया। वहीं शाम को भक्तों को भव्य फूल बंगला के दर्शन कराएं गए।
सुहागनगरी में वृषभान दुलारी राधा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के राधा-कृष्ण, बांके बिहारी, द्वारिकाधीश व राधा मोहन मंदिर में मंदिर महंत द्वारा राधा जी का पंचामृत से अभिषेक किया। शाम को भक्तों को भव्य फूल बंगला के दर्शन कराएं गये। जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था। वहीं स्टेशन रोड स्थित संकट मोटन हनुमान मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। महिलाओं ने राधा-कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजन गाए। सुबह मंदिर महंत आचार्य राधा शरण द्विवेदी ने राधा जी पंचामृत से अभिषेक किया। वहीं शाम को भक्तों को भव्य फूल बंगला के दर्शन कराएं गए। सायं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान नवीन दुबे, श्रीकृष्ण माहेश्वरी, रोहित गोयल, लकी जिंदल, पिंकी भाई आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh