फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें डीएम व सीडीओं ने जनता की समस्याओं को सुन उनके प्रभावी निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 92 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। बाकी शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को फारवर्ड कर निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, अतिक्रमण करने, बिजली, पानी आदि समस्याऐं प्रमुखता से रही है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जन शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएं। कोई फरियादी कब्जा, अतिक्रमण आदि की शिकायतों को इधर से उधर परेशान नहीं होने चाहिए। थाना दिवस में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम राजस्व पुलिस के प्रकरणों को स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण कराएं। उन्होने कहा कि जन सुनवाई विशेष अभियान है, सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करेंगे व जनसुनवाई को प्राथमिकता देंगे। उन्होने निर्देश दिए कि जिस स्तर पर शिकायत है उसी स्तर पर निस्तारित की जाए। जन सुनवाई के लिए अपने कार्यालय में समय देंगे, इस आशय की वह स्वंय रैंडम जांच भी करेंगे। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रमों को समन्वय बनाकर पूरा करें, जिस विभाग का सहयोग लेना है तो उस विभाग के अधिकारी से बात कर सहयोग करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवागत सीडीओ दीक्षा जैन के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh