प्रधान संगठन की बैठक में बताए गए उनके अधिकार व कर्तव्य
फिरोजाबाद। प्रधान संगठन की एक मासिक बैठक फिरोजाबाद ब्लाक में आयोजित की गई। जिसमें प्रधानों के कर्तव्य व अधिकारों के बारे में चर्चा की गई।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानों को अपने कर्तव्य एवं अधिकारों को ठीक से समझ लेना चाहिए और अनुशासित रहकर कानूनी दायरे में उनका निर्वाहन करना चाहिए। शासन और प्रशासन की तरफ से यदि कोई समस्या आती है तो संगठन आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत रक्षपाल सिंह बघेल ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन किए जाने को जानकारी उपलब्ध कराई और आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का भी रास्ता सुझाया। तथा पंचायतों के संचालन में किसी भी तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष होशियार सिंह यादव ने की। बैठक में डा. सर्वेश कुमार, अमरेश सिंह, पूरन सिंह फौजी, राजमणि यादव, पुष्पेंद्र सिंह, एवरन सिंह, भूपेंद्र यादव, किशनपाल, नरोत्तम सिंह, सूबेदार सिंह राठौड़, डोरी लाल वर्मा, योगेश कुमार, श्रीपत लाल, सुबोध कुमार, निहारिका वर्मा, राकेश कुमार, सोनवीर सिंह, राहुल यादव, पप्पू सिंह, आशीष वर्मा, कैलाश चंद्र वर्मा, लाखन सिंह, जयप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media