संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत बड़ी संख्या में मजदूर एकत्रित परिवार में मचा कोहराम मजदूर की मौत से हड़कंप
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानां क्षेत्र के हैंडल गांव के पास रेलवे स्टेशन की आयी ट्रैन से सीमेंट की रैक पर लोडिंग का कार्य करते राधेश्याम पुत्र सिंह निवासी गुल्ले का पुरा थानां नसीरपुर अचानक चक्कर खाकर गिर गया साथियों ने देखा तो राधेश्याम की मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही काफ़ी संख्या में मजदूर एकत्रित हो गए सूचना तत्काल परिजनों को दी गयी मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया वही सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है काफी संख्या में भीड़ लगी है
About Author
Post Views: 236