फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा है तथा समस्या समाधान की मांग की है।
शुक्रवार शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीआईओएस को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें कहा है कि शिक्षकों का चयन एवं प्रोन्नत बेतनमान के लम्बित प्रकरण को शीघ्र हल कराया जायें, सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों का जीपीएफ, पेशन एवं सामूहिक बीमा आदि दिलवाएं जाये। विनियमितीकरण एवं पदोन्नति के प्रकरण आख्या सहित जेडी कार्यालय आगरा के अग्रसरित किये जाएं आदि मांगे रही। ज्ञापन देने वालों में राजीव कुमार शर्मा जिला मंत्री, सुरेश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव ऑडिटर, सूर्य कुमार वर्मा, अजय कुमार सिंह आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh