फिरोजाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें अग्र समाज के बंधुओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया।
शुक्रवार को आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रथयात्रा राजेन्द्र विश्राम गृह दुर्गा नगर से प्रारम्भ हुई जो कि हनुमान रोड, अग्रसेन चैक, कोटला रोड, शिवाजी मार्ग, जलेसर रोड, सिनेमा चैराहा होते हुए गौशाला पहुंची। जहां रथयात्रा को विश्राम हुआ। शनिवार को रथयात्रा शिकोहाबाद के बड़ा बाजार से प्रारम्भ होकर नगर में भ्रमण करेंगी। रथयात्रा में अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद गर्ग, महामंत्री सुरेंद्र प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप मित्तल एडवोकेट, किशन बिहारी गर्ग, आनंद मित्तल, अजीत अग्रवाल, अनिल चॉइस, प्रदीप टंडन, जयंती मित्तल, नितेश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, किशन बिहारी गर्ग, आनंद मित्तल, राकेश, सुनील अग्रवाल,जानकी, कुलदीप, पम्मी, विकास, शरद, प्रवीन, उदित, अमन, नरेश, सुगम आदि सहित सभासद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh