थाना टूंडला के उसायनी सैयद के पास गाय गहरे गड्ढे में गिरी मोके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के प्रयास व मशीन की सहायता से गाय को बाहर निकाला,दरअसल पूरा मामला थाना टूंडला क्षेत्र के उसायनी सैयद के पास का है जहाँ एक गाय घास खाते समय गहरे गड्डे में गिर गयी जहाँ देखते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी सूचना मिलने पर गौरक्षा क्रांति के लोगों के साथ पुलिस भी मोके पर पहुंच गयी लोगों के साथ गड्डे की खुदाई की गयी उसके बाद पुलिस ने मशीन की सहायता से गाय को सकुशल बाहर निकाला गया,
About Author
Post Views: 214