फिरोजाबाद। डीएवी इंटर काॅलेज में एक छात्रा का शिक्षक द्वारा पिटाई करने पर भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों व परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा काटा। घटना की जानकारी होने पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
थाना उत्तर के कोटला चुंगी स्थित डीएवी इंटर कालेज में छठे क्लास में पढ़ने वाले विनय प्रताप (6) पुत्र दानवीर निवासी ककराऊ कोठी लक्ष्मी नगर नई आबादी के साथ एक शिक्षक ने मारपीट कर दी। टीचर के डंडा मारने को लेकर छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्र के पिता दानवीर बताया कि टीचर के द्वारा बच्चे को डंडे से मारा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। वही मामले की जानकारी भीम आर्मी के पदाधिकारियों को हुई। तो उन्होंने स्कूल में पहुंचकर हंगामा काटा। भीम आर्मी के अधिकारियो ने मुकदमा दर्ज कराने की बात की है। वहीं गुस्साए लोगों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया जिससे जाम के हालात बन गए थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh