पुलिस कर्मी पर शादी का झांसा देकर रेप का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

एंकर -यूपी के फ़िरोज़ाबाद एक बार फिर खाकी बर्दी फिर हुयी दागदार, फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फरुखाबाद की रहने वाली युबती को शादी का झांसा देकर करीव साल तक उसकी आबरू से खेलता रहा,आरोपी सिपाही युबती ने रेप और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है,पीड़िता युबती न्याय के लिए फ़िरोज़ाबाद एसएसपी कार्यलय के चक्कर लगाने के लिए मजबूर

वीओ – एसएसपी कार्यलय के बाहर चक्कर लगा रही युबती फरुखाबाद की रहने वाली बदला नाम काजल है (बस्ताबिक नाम पूजा यादव ) इस आरोप है करीव एक साल पहले वर्ष युबती के घर सिपाही अमित का आना जाना था, 2021 में अमित यादव नामक सिपाही इसके सम्पर्क में आया,और शादी शादी का झांसा देकर आरोपी युबती की आबारू से खेलता रहा, और इसी दोनों परिवार की रजामंदी से 15लाख दान दहेज़ शादी भी तय हो गयी, इसके बाद सिपाही ने शादी के लिए रकम बढ़ा दी, और रिस्ता तोड़ दिया,जब युबती ने शादी का दवाव डाला तो उसे और उसके परिबार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली , जिसको लेकर पीड़ित युबती ने आरोप सिपाही के खिलाफ थाना मटसेना में केश दर्ज करा दिया है,

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh