राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार में श्री गणेश जन्मोत्सव के 38 में समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव समारोह का ध्वजारोहण ब मंदिर प्रांगण में श्री गणेश जी का विधि विधान से पूजन कर शुभआरंभ लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा सत्यवीर गुप्ता जी द्वारा किया गया
हवन पूजन कर आरती के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के सानिध्य में बिघ्न विनाशक विनायक गणेश जी के 38 वर्ष पूर्ब स्थापित गणेश जी की आरती की गई।
कार्यक्रम आयोजक विनीत पोरवाल, सुभाष पालीवाल मनोज गुप्ता सौरभ पालीवाल राजीव पालीवाल कमल पोरवाल प्रेम गुप्ता रमेश अग्रवाल धीरज वर्मा महेश चंद कन्हैया पालीवाल अनिल पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 269