जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रैट मीटिंग हाल में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी बिन्दुओं को जाना, समीक्षा में जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं देना और कम से कम चार बार प्रसव पूर्व जाँच कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें व समस्त प्रसव स्वास्थ्य केंद्र पर कराएं और सभी नवजात बच्चों की जाँच होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर विजिट के दौरान कराएं। उन्होने सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिए कि फैसिलिटी पर गुणवत्तापूर्ण सेवा दिया जाना सुनिश्चित करें एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होने निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर महिला व पुरुष नसबंदी के लियें लोगों को प्रेरित करें और लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने गोल्डन कार्ड शत प्रतिशत कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गल्ला स्टोर पर कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनवाएं व आशाओं के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनवाएं जाने के भी निर्देश दिए। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार प्रेमी ने कहा कि जनपद द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम में अच्छी उपलब्धि है और जनपद हैल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है जो एक अच्छा प्रयास है, इसे और बेहतर बनायें तथा सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी सेवाओं का लाभ दें।
बैठक में डा0 संगीता अनेजा, डॉ० साधना राठौर, डॉ० श्याम मोहन गुप्ता, डॉ० अशोक कुमार,डॉ० वी० डी० अग्रवाल,जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम, कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक रवि कुमार, गौरव शाक्य, अतुल दीक्षित, डॉ० कपिल यादव, डॉ० ह्रदय राम, डॉ० अमित यादव सहित समस्त अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार