फिरोजाबाद। सोमवार को नगर निगम द्वारा शहर में मच्छर जनिक संक्रामक रोगों के बचाब के लिये किये जा रहे कार्यो का मौके पर जाकर नगर आयुक्त ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को वार्डो में नियमित फाॅगिंग का कार्य किये जाने के निर्देश दिये।
सुहागनगरी के वार्डो में मच्छर जनिक संक्रामक रोगों के बचाब एवं सफाई व्यवस्था को बेहतर किये जाने के लिये नगर निगम के द्वारा वार्डो में सफाई अभियान एवं एन्टीलार्वा, पायरीथ्रम, मैलाथियोन पाउडर आदि का छिडकाव कराया जा रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीण के द्वारा करबला, कुंदन महल, श्याम नगर गड्डा आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को मौसमी बीमारियों वायरल फीवर आदि के बचाव के लिये अपने आस-पास साफ सफाई रखने के लिये जागरूक। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साथ में चल रहे जोनल सेनेटरी आॅफीसर संदीप भार्गव, क्षेत्री सफाई निरीक्षक राकेश चैधरी, सफाई खाद्य निरीक्षक अरविंद भारती को वार्डाे की गलियों एवं नलियों में कीटनाशक दवा का छिडकाव एवं रोस्टर के अनुसार नियमित वार्डो में फाॅगिग का कार्य किये जाने के निर्देश दिये।