फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक मुई थाई एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय मुई थाई प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर केशव पुरम जलेसर रोड पर किया गया। जिसमें जनपद के अलावा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियो ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रीना सिंह पूर्व कप्तान नेशनल हाॅकी टीम (प्रांत उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती), मुख्य अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष व विकास प्राधिकरण सदस्य कन्हैया लाल गुप्ता, समाजसेविका नीता पाण्डे रही। दो दिवसीय मुई थाई प्रतियोगिता में जनपद के साथ ही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता की ट्राफी व कैश प्राइज जनपद के सचिन भारद्वाज व गाजियाबाद की ज्योति यादव ने प्राप्त की। एमेच्योर में गोल्ड मेडल रूद्व प्रताप, केतन, इमरान, नकुल शर्मा, अफजल, रिहान, फैजल, अंकित कुमार, प्रघुमन राघव, नंदिता शर्मा और सिल्वर मेडल गौरव शर्मा, युवराज वर्मा, अंकुर, हिमांशु यादव, सागर, अनमोल सिंह, रोहित प्रजापति, हर्ष ने जीता। वहीं कास्य पदक आलेख शर्मा, जसवंत सिंह, करण कुमार, आयुष जाटव ने हासिल किया। निर्णायक मंडल की भूमिका ऋर्षि व संदीप राव ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता व संचालन संरक्षक घनश्याम गुप्ता ने किया। इस दौरान रश्मि शर्मा, अनुपम शर्मा, अभिषेक मित्तल, कृष्णमोहन, जितेन्द्र शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, नेत्रपाल, नितिन वर्मा, रजत तिवारी, मनीष राठौर, पुनीत भारद्वाज, प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार