-नगर निगम कार्यालय में मेयर व नगर आयुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। नगर निगम कार्यालय में महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बुधवार से शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी व पर्यवूषण पर्व को लेकर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ मंदिरों के आसपास चूना, छिड़काव, रंगोली, जलनिकासी, एंटीलार्वा, फोगिंग, शुद्व पेयजल आपूर्ति के व्यापक इंतजाम किये जाये। जैन मंदिर के आसपास मीट, मंदिरा की दुकानों पर शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराने क सख्त निर्देश दिए। महापौर ने मुख्य अभियंता एवं अवर अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 14 व 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत समस्त कार्यो को तत्काल प्रारम्भ कराएं जाए। जिन ठेकेदारों ने समयावधि में कार्य पूरे नहीं किये गये है। अथवा कार्य प्रारंभ कर अधूरा छोड़ दिये गये है। उनके विरूद्व तत्काल नियमानुसार अर्थदंड व काली सूची में डालते हुए तीन दिन में अवगत करायें। बैठक में मुख्य अभियंता मनीष सिंह, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पाण्डेय, सहायक अभियंता शिवराज, जेडएसओ संदीप भार्गव, अवर अभियंता अमित कुमार, विभोर कुमार के अलावा समस्त स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।