थाना सिरसागंज क्षेत्र के माहिदपुर की बताई गई घटना
आनन फानन में जीवित होने की आस में लाया गया सरकारी ट्रॉमा सेंटर, मृत घोषित
फ़िरोज़ाबाद-थाना सिरसागंज क्षेत्र के माहिदपुर में छत से गिरकर व्यक्ति की मौत हो गई परिजन जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के माहिदपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र सूरजपाल छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई, परिजन तत्काल जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेक आये, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, परिजन शव बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए।
About Author
Post Views: 294