फिरोजाबाद। रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कमरे के अंदर से बरामद हुआ है। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। पत्नी का कहना है कि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि मृतक के परिजन पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। युवक की शादी चार माह पहले हुई थी।
22 वर्षीय देवेंद्र कुमार की मां बैजयंती ने बताया कि रात नौ बजे बेटे-बहू का खाना उसके कमरे में देने के बाद वह और अन्य स्वजन छत पर सोने चले गए थे। रात करीब तीन बजे बहू रिचा की चीख सुन कर स्वजन कमरे में पहुंचे तो पंखे से फंदा कसा था, जबकि शव फर्श पर पड़ा था। सिर के पास से खून बह रहा था। इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर रामगढ़ थाने की पुलिस पहुंची। मां बैजयंती और पिता अर्जुन सिंह समेत सभी स्वजन बहू रिचा पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया। रिचा तीन महीने की गर्भवती है। इंस्पेक्टर रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। शिकायती पत्र नहीं मिला है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh